यूपी पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों से की खास अपील, समझाए ट्रैफिक रूल्स

अपने ट्वीट के जरिये समय-समय पर नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाली यूपी पुलिस ने योग दिवस पर यातायात नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ट्विटर पोस्ट की एक श्रृंखला जारी की।

Sandesh Wahak Digital Desk: अपने ट्वीट के जरिये समय-समय पर नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाली यूपी पुलिस ने योग दिवस पर यातायात नियमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ट्विटर पोस्ट की एक श्रृंखला जारी की। यूपी पुलिस ने ऐसे ही एक पोस्ट में ‘वाहन में अनुशासन’ (गाड़ी चलाते समय अनुशासन) के महत्व पर जोर दिया जिसमें योग मुद्रा में बैठे लोगों की तस्वीर साझा की गयी है। ट्वीट में लोगों से लाल बत्ती, रेलवे ट्रैक, नो-हॉर्न जोन और जेबरा क्रॉसिंग पर ठहरकर चलने की अपील की गई।

एक अन्य ट्वीट में राज्य पुलिस ने लोगों को लाल बत्ती होने पर धीमी सांस लेने, पीली रोशनी होने पर सांस रोकने और हरी बत्ती होने पर धीरे-धीरे सांस छोड़ने की सलाह दी।

एक अन्य पोस्ट में लापरवाही से वाहन चलाने की तुलना ‘शीर्षासन’ करने से की गई, जो अंततः ‘शवासन’ की ओर ले जाती है। यह सलाह दी गयी कि यातायात के नियमों का ‘शीर्षासन’ कर ‘शवासन’ को आमंत्रित करने से बचें। ‘सुरक्षा-सन’ का पालन करें।

विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पोस्ट के साथ राज्य पुलिस का उद्देश्य केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात सुरक्षा नियमों की याद दिलाना भी है। उन्‍होंने कहा, जब सोशल मीडिया संदेशों की बात आती है, तो जनता का ध्यान खींचने वाली आकर्षक सामग्री बनाने में रचनात्मकता हमेशा हमारी सहयोगी रही है।

यूपी पुलिस (UP Police) के अपर पुलिस अधीक्षक (एटीएस/सोशल मीडिया) राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि ट्विटर पोस्ट के जरिये लोगों को योग के साथ ही यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक करने की कोशिश की गयी है।

Also Read: बंगाल को अंग्रेजों की कुटिलता से बचाने में डॉ. मुखर्जी का बड़ा योगदान : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.