आदिपुरुष की लग गई लंका, अब कानूनी पचड़ों में पड़ी फिल्म
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश के कोने-कोने में विरोध हो रहा है।
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर देश के कोने-कोने में विरोध हो रहा है। हालांकि शुरुआत में लोग इसे लेकर काफी उत्सुक थे, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म की कास्ट, निर्देशक, लेखक सभी की जमकर आलोचना की जा रही है। तमाम विरोध और सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना के बाद आदिपुरुष अब कानूनी पचड़ों में भी पड़ सकती है। फिल्म आदिपुरुष पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की गुहार वाली दो अर्जियां इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल की गईं हैं।
दरअसल, हाल ही में रिलीज इस फिल्म में श्रीराम कथा को बदलकर निम्नस्तरीय दिखाने का आरोप है। याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी ने मामले में विचाराधीन जनहित याचिका में ये दोनों अर्जियां दाखिल कर फिल्म में संशोधन करने और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने का अनुरोध किया है। इस मामले में 26 जून को सुनवाई होगी।
कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को जारी किया था नोटिस
याची ने कहा कि आपत्तिजनक सामग्री और सनातन आस्था के साथ जानबूझकर किए गए प्रहार को रोकते हुए फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए जाएं। इससे पहले 02 अक्टूबर 2022 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर उसमें कई आपत्तिजनक तथ्य होने की बात कहते हुए याची ने ट्रेलर व फिल्म दोनों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका दाखिल की थी। इस पर कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया था।
6 महीने बाद भी नहीं किया गया सुधर
याची का कहना है कि नोटिस के बावजूद सेंसर बोर्ड ने जवाब नहीं दिया। फिल्म निर्माता ने इसकी रिलीज तारीख को छह महीने के लिए यह कह कर टाल दिया कि हम सुधार करेंगे लेकिन नहीं किया गया।
Also Read: एफिल टावर पर होगा फिल्म बवाल का वर्ल्ड प्रीमियर, जल्द आयेगी नजर