बीसीसीआई को लगा झटका, Gary Kirsten ने कोच के पद का ऑफर ठुकराया
बीसीसीआई इस समय भारतीय महिला टीम के नए कोच की तलाश में है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने कोच के पद का ऑफर ठुकरा दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: बीसीसीआई इस समय भारतीय महिला टीम के नए कोच की तलाश में है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन (Former South African cricketer Gary Kirsten) ने कोच के पद का ऑफर ठुकरा दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने गैरी से इस पद के लिए बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने ये जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार इंकार कर दिया है।
दरअसल, भारतीय महिला टीम के मौजूदा कोच ऋषिकेश कानितकर है, जिन्हें रिप्लेस करने के लिए बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए गैरी कर्स्टन को ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ये स्वीकार नहीं किया। ईएसपीएन क्रिकइंफो (ECPN Cricinfo) की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में प्रतिबद्धताओं के कारण कर्स्टन ने इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
इसलिए Gary Kirsten ने किया इंकार
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई उनको कोच बनाना चाहती थी लेकिन आईपीएल और बाकी लीग्स में बिजी शेड्यूल की वजह से कर्स्टन (Gary Kirsten) ने ये जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। इस दौड़ में अमोल मजूमदार, ऋषिकेश कानितकर थे। कानितकर पहले से ही अंतरिम कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
शार्लेट एडवर्ड्स रेस में शामिल
अगर बात करें बड़े अंतरराष्ट्रीय नाम की तो शार्लेट एडवर्ड्स हाल ही में इस रेस में शामिल हुई हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान के साथ आगे बढ़ने का फैसला करता है या नहीं? हाल ही में, एडवर्ड्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन सत्र में मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व किया। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनसे दो साल का अनुबंध करने का फैसला करेगी। ऐसे में इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिता नहीं आई है।
Also Read: रैपर बादशाह के गाने पर भड़की BTS आर्मी, अपमान करने का आरोप