विपक्ष की बैठक से पहले अमित शाह का दांव, राहुल गांधी को बताया पीएम पद के दावेदार
Sandesh Wahak Digital Desk : वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश कर रही है। जनता को नरेन्द्र मोदी और राहुल के बीच चुनाव करना है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शाह ने आज यहां मोदी सरकार के नौ वर्ष के शासन के पूरा होने पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोगो से पूछा कि 2024 में कौन प्रधानमंत्री होगा राहुल बाबा या नरेन्द्र मोदी। भीड़ से आवाज आई नरेन्द्र मोदी।
विपक्ष की कल पटना में होने वाली बैठक से ठीक पहले शाह ने एक तरह से 2024 में मोदी एवं राहुल के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मुकाबले को खड़ा करने की कोशिश की। उन्होने कहा कि नौ वर्षों में मोदी ने देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाया और देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 11वीं से पांचवीँ अर्थव्यवस्था बना दिया।
उन्होने कहा कि नौ वर्षों में मोदी सरकार ने बहुत सारे परिवर्तन किए जबकि 10 वर्ष सत्ता में रही मनमोहन सरकार ने घपले घोटाले किए और भारी भ्रष्टाचार हुआ। जबकि नौ वर्षों के शासनकाल पर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नही लगे।
शाह ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की बघेल सरकार घोटाले पर घोटाले कर रही है।यह वादाखिलाफी करने वाली सरकार है।इसने शराबबन्दी का वादा पूरा नही किया बल्कि उसकी होम डिलवरी शुरू करवा दी। 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था वह भी पूरा नही किया।
Also Read : पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप, 10 की मौत