42 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अभी दो दिन रहेगा बिपरजॉय का असर
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में इन दिनों बिपरजॉय के असर से भीषण बारिश का दौर जारी है, वहीं गुरुवार को भी 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अभी 72 घंटे तक साइक्लोन का असर जारी रहेगा, वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी।
वहीं साइक्लोन के असर से मैनपुरी में 105 और कानपुर में 52 मिमी. बारिश दर्ज की गई, इसके साथ ही लखनऊ के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह से रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, औरैया, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में तेज बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से यूपी में करीब 3 दिन पहले मानसून एंट्री कर सकता है। दूसरी अऊर अभी 72 घंटे तक बिपरजॉय के असर से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी रहेगा।
Also Read: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, विभागवार गिनाया कहां-कहां हुए भ्रष्टाचार