पीएम मोदी से मिले यह दिग्गज, अमेरिका में भारत का बोलबाला
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर दोनों ही देश के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, वहीं भारतीय समयानुसार पीएम मोदी रात शाम करीब 11 बजे यूएस पहुंचे थे। बता दें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर लोग उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे, जैसे पीएम मोदी उनसे मिले तो लोगों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, मोदी-मोदी के नारे भी लगे। बता दें भारत और अमेरिका के बीच 9.30 घंटे का अंतर है, वहीं पीएम मोदी ने लेखकों, स्कॉलर्स और बिजनेस मैन से मुलाकात की, जहाँ पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से भी मु्लाकात की।
वहीं यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रेसिडेंट अतुल केशप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों का प्रयास यही है कि इंडो-पैसिफिक में हर देश के पास पूर्ण संप्रभुता हो और अपने लोगों को एक अच्छा भविष्य दे पाएं। आगे उन्होंने कहा कि विवादों को शांतिपूर्ण तरीक से बातचीत कर खत्म करना चाहिए, ताकि हमारे लोग सुरक्षित रहें। निबंधकार और सांख्यिकीविद प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने भी पीएम से मुलाकात की।
Also Read: पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली, देश चलाने के लिए करेगा यह काम