अतीक के शूटरों की कस्टडी रिमांड बढ़ी, जून लास्ट तक दाखिल होगी चार्जशीट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ गई है। तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई है। न्यायालय ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि 14 दिन बढ़ाने का आदेश जारी किया। मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी। तीनों शूटर प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक अभिरक्षा पिछले कई बार से बढ़ाई जा रही है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों को नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन बाद सुरक्षा कारणों से तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है, 15 अप्रैल को तीनों ने मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर अतीक और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक 30 जून तक अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो सकती है। हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। आयोग के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जेल जाकर तीनों से पूछताछ भी कर चुकी है।

 

Also Read: योग दिवस पर सीएम योगी ने किये योगासन, बोले- लोग प्रतिदिन करें योगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.