UP Politics : अखिलेश यादव की अपील, बोले- दलगत राजनीति से ऊपर उठ PDA से जुड़े
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। वह पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा गठबंधन NDA का मुकाबला PDA फॉर्मूला के जरिए करेंगे।
बता दें कि सपा प्रमुख के पीडीए का मतलब ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ है। इसी रणनीति के तहत वह 24 के रण में उतरेंगे। सपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अखिलेश यादव स्वयं प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। वहीं, आज बुधवार को सपा प्रमुख ने अपने पीडीए फॉर्मूला को लेकर एक ट्वीट किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि PDA मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के ख़िलाफ़ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है। जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें!
Also Read : आवास विकास परिषद: गरीबों से वसूला जा रहा पांच गुना ज्यादा शुल्क