आर्यन केस में बड़ा अपडेट, शाहरुख खान को तलब करेगी CBI

Sandesh Wahak Digital Desk: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज उगाही के मामले में सीबीआई जल्द ही शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और मैनेजर पूजा डडलानी से जल्द ही पूछताछ करके बयान दर्ज कर सकती है।

वहीं एनसीबी विजिलेंस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए उनके पिता शाहरुख खान 25 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, वहीं बाद में ये सौदा 18 करोड़ रुपए में तय हुआ था।

इसके साथ ही पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपए लिए गए थे। बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर 2021 में नशीले पदार्थ मिलने से जुड़े रिश्वतखोरी के एक मामले के आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा से मंगलवार को पूछताछ की।

वहीं अधिकारियों ने यह जानकारी दी, जहाँ अधिकारियों ने बताते हुए कहा कि कि एजेंसी ने डिसूजा को पिछले सप्ताह तीसरा नोटिस दिया था, जिसमें उसे पूछताछ के लिए सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा गया था।

उससे 12 मई को एजेंसी द्वारा दर्ज मामले में सीबीआई ने अभी तक पूछताछ नहीं की थी, डिसूजा सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या पांच के रूप में सूचीबद्ध है।

Also Read: UN मुख्यालय में योग करेंगे पीएम मोदी, देश-दुनिया में योगा डे की धूम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.