योग दिवस पर सीएम योगी ने किये योगासन, बोले- लोग प्रतिदिन करें योगा
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर सीएम योगी ने कई योगासन किए।
वहीं सीएम ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग केवल इंसान को स्वस्थय शरीर ही नहीं देता है बल्कि स्वस्थ्य दिमाग के लिए भी योग बहुत आवश्यक है।
इसके साथ ही सीएम ने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील भी की है, वहीं सीएम योगी ने बोलते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व में भारत योग का प्रचार प्रसार कर रहा है, पहले योग को लोग जानते भी नहीं थे, लेकिन आज पूरी दुनिया में योग को लोग तेजी से अपना रहे हैं।
वहीं योग भारत की प्राचीन पद्धति है, और इसी प्राचीन पद्धति का आज पूरा विश्व कर रहा है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है।
Also Read: संजय सिंह बोले- गर्मी से हो रही मौतें, पीड़ितों के परिवार को मुआवजा दे सरकार