स्वामीनाथन जानकीरमन RBI के नए डिप्टी गवर्नर, महेश कुमार जैन की लेंगे जगह
Sandesh Wahak Digital Desk: कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने मंगलवार को SBI के MD स्वामीनाथन जानकीरमन को 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त कर दिया है, बता दें कि RBI के वर्तमान DG महेश कुमार जैन का कार्यकाल जून में खत्म होने वाला है।
वहीं वर्तमान में RBI के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा, टी रबी शंकर और राजेश्वर राव हैं। बता दें कि जैन को जून 2018 में 3 साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था, ठीक इसके बाद जून 2021 में 2 साल की अवधि के लिए फिर से उन्हें अपॉइंट किया गया।
वहीं MK जैन ने RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त होने से पहले IDBI बैंक के MD और CEO के रूप में काम किया था, वहीं IDBI बैंक में शामिल होने से पहले वह इंडियन बैंक के प्रमुख थे।
Also Read: BYJU’S में फिर छंटनी की तैयारी, इस बार निकाले जाएंगे 1000 कर्मचारी