एलन मस्क से लेकर इन विदेशी हस्तियों से मिलेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है बात
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं, वहीं स्टेट विजिट पर जा रहे प्रधानमंत्री के यूएस में कई कार्यक्रम शेड्यूल हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री यहां नेताओं, व्यवसायियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जहाँ वह न्यूयॉर्क में वह दो दर्जन से ज्यादा विचारकों से मिलेंगे।
वहीं इनमें नोबेल विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ लोग शामिल हैं, इसके साथ ही बेहतर तालमेल हासिल करने और अमेरिका में विकास को समझने और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में 21-23 जून तक तीन दिनों का प्रोग्राम है, पीएम मोदी के भारतीय समयानुसार 1.30 am वाशिंगटन में एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर लैंड करने की उम्मीद है।
यहां भारतीय अमेरिकी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे, पीएम के शेड्यूल में कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात के अलावा यूएन सेक्रीटेरियट में योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई, व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर, यूएस का संबोधन शामिल है।
Also Read: भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली, पीएम मोदी जल्द करेंगे अमेरिका का दौरा