बरेली में सड़क हादसा : दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में, धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों की एक ट्रैक्टर-ट्राली को कैंटर ने मंगलवार को सुबह टक्कर मार दी, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह छह बजे देवरनिया थाना के पिपरा ननकौर गांव से धान की रोपाई के लिए मजदूर बहेड़ी क्षेत्र के परोही फार्म जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने ट्राली को टक्कर मार दी।
अग्रवाल ने बताया कि मौके पर ननकौर गांव के रहीस (32) और जियाउर रहमान (35) की मौत हो गई। जबकि फारूक, अब्दुल हसन और जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर बहुत तेज गति से आ रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : Mainpuri: पिता और पुत्र के साथ बहू को मारी गोली, ट्रिपल मर्डर से जिले…