Barabanki: लेखपाल की कारस्तानी पर डीएम का पारा हाई, देखें वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी में डीएम अविनाश कुमार संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मिल रही शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे। इसी दौरान एक मामले को सुनते ही उनका पारा आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए घूस लेने के आरोपी लेखपाल की क्लास लगा दी। वहीं मिल रहे जवाब से असतुंष्ट होकर लेखपाल को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
लेखपाल पर 50 हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप
जिले के नकटा सेहरिया गांव के किसान माता प्रसाद तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिले। उन्होंने लेखपाल बृजभूषण शुक्ला पर वरासत करने के लिए पचास हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने एक्शन लिया और उपजिलाधिकारी को आरोपी लेखपाल को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं अपने कार्यालय में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। मामले में जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
Also Read: Lucknow: लिफ्ट में अटकी सांसे, पौने दो घंटे तक फंसे रहे छात्र