सभी 80 सीटों पर विजय में सहायक सिद्ध होंगे विस्तारक : भूपेंद्र चौधरी

भाजपा मुख्यालय में विस्तारकों संग बैठक में विस्तृत चर्चा के साथ बनाई गई व्यूह रचना

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के विस्तारकों की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों व अभियानों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में रूपरेखा बनाई ।

बैठक में विस्तारकों को महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। साथ ही विगत कार्यक्रमों व अभियानों की समीक्षा के साथ आगामी अभियानों तथा कार्यक्रमों से प्रत्येक कार्यकर्ता तथा मतदाता को जोडऩे के लिए संगठनात्मक योजना-रचना साझा की।

संगठन का लक्ष्य प्रदेश में सभी 80 सीटों पर विजय

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विस्तारकों को बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए संगठन के सभी कार्यक्रमों व अभियानों के समय से तथा प्रभावी रूप से संपादन में प्रमुख कड़ी के रूप में काम करना है। उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य प्रदेश में सभी 80 सीटों पर विजय का है और उस लक्ष्य की प्राप्ति में विस्तारक सहायक सिद्ध होंगे।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि सम्पर्क, संवाद, समन्वय तथा सहभागिता के सूत्र के साथ लोकसभा तथा विधानसभा स्तर पर आपको काम करना है। प्रभावी विस्तारक की भूमिका सभी के साथ समन्वय करके सबकी सहभागिता के साथ पार्टी के कार्यक्रमों व अभियानों की सफलता सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि विस्तारक की जिम्मेदारी समर्पित, निष्ठावान तथा वैचारिक रूप से परिपक्व कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। जिन्हें संगठन की प्रदेश, क्षेत्र, जिला तथा मण्डल ईकाइयों के बीच सेतु का काम करना है।

21 जून से घर-घर सम्पर्क अभियान प्रारम्भ

उन्होंने कहा कि महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत 21 जून से घर-घर सम्पर्क अभियान प्रारम्भ हो रहा है। अभियान के तहत पार्टी हर दरवाजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की गरीब कल्याण को समर्पित योजनाओं से आत्मनिर्भर भारत निर्माण तथा साहसिक निर्णयों से सामरिक व आर्थिक सम्पन्न राष्ट्र निर्माण का लेखा-जोखा लेकर पहुंचेगी। अभियान की सफलता के लिए सभी को पूर्ण मनोयोग के साथ जुटना है। बैठक में प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा भी उपस्थित रही।

हारी हुई 14 सीटों के लिए भी बनाई सियासी रणनीति

लखनऊ यूपी में भाजपा ने मिशन 80 के लिए सबसे पहले पिछले लोकसभा चुनाव में हारी 14 सीटों को वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इन सीटों पर करिश्मा करने की कमान खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। तभी महाजनसंपर्क अभियान के अंतिम दौर में नड्डा और शाह श्रावस्ती और बिजनौर से मिशन 2024 का श्रीगणेश करने जा रहे हैं। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने भी कमर कस ली है।

सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत प्रदेश नेतृत्व के कई नेताओं ने दोनों जनसभाओं की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। 27 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रावस्ती सीट पर और 29 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिजनौर सीट पर चुनावी जनसभा करेंगे।

Also Read : जुलाई महीने में लखनऊ में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, अहम बैठकों में लेंगे हिस्सा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.