Lucknow: लिफ्ट में अटकी सांसे, पौने दो घंटे तक फंसे रहे छात्र

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है,जहाँ हजरतगंज में न्यू जनपथ की चौथी मंजिल पर स्थित कैरियर लॉन्चर कोचिंग की लिफ्ट में सोमवार शाम 12 बच्चे पौने दो घंटे तक फंसे रहे। दूसरी ओर कोचिंग प्रशासन 40 मिनट तक इन्हें निकालने का प्रयास करता रहा, वहीं जब इसमें सफलता नहीं मिली तब पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार क्षमता से अधिक लोग चढ़ने से लिफ्ट अटक गई थी, वहीं कोचिंग में शाम साढ़े चार बजे वाले बैच के बच्चे साढे़ छह बजे क्लास से निकले। इनमें से 12 विद्यार्थी लिफ्ट में चढ़े, इसके बाद दूसरी मंजिल पर जाकर रुक गई, वहीं लिफ्ट में मौजूद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मचने लगी।

वहीं फंसे छात्रों में से एक ने कोचिंग प्रशासन को कॉल किया, इसके बाद कोचिंग के लोग पहुंचे और लिफ्ट टेक्निशन को बुलाया। दूसरी ओर नरही चौकी इंचार्ज ने दमकल को सूचना दिया, दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल से लिप्ट का दरवाजा खोला और लॉक तोड़कर धीरे-धीरे लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर ले गए।

इसके बाद एक घंटे में सभी को निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Also Read: जुलाई महीने में लखनऊ में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, अहम बैठकों में लेंगे हिस्सा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.