भारत अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए है तैयार- पीएम मोदी
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा के निकल चुके हैं और आज रात में वह न्यूयॉर्क लैंड करेंगे। वहीं अमेरिका पहुंचने से पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्ते अब ज्यादा मजबूत हुए हैं, इसके साथ ही चीन के साथ संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा पर अमन-चैन बेहद जरूरी है।
वहीं विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए, इसके साथ ही पीएम मोदी ने चीन के साथ सीमा पर बने विवाद को लेकर कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए जरूरी है कि बॉर्डर पर अमन-चैन बना रहे।
हमारा संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना, कानून के शासन का पालन करना और विवादों तथा मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने में हमेशा से विश्वास रहा है, वहीं भारत अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।
Also Read: राजस्थान में बिपरजॉय ने मचायी तबाही, 5 जिलों में बाढ़ का कहर