Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला, बीजेपी से लड़ने को कितना कारगर
Sandesh Wahak Digital Desk : कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी राह पर चलकर दिल्ली के सिंहासन पर दूसरी बार विराजमान हैं, लेकिन 2024 में बीजेपी का रास्ता रोकने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सियासी फॉर्मूला सुझाया है, जिसे पीडीए (PDA) का नाम दिया गया है।
वहीं पीडीए का मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हैं, दूसरी ओर इसे वोटबैंक के तौर पर देखें तो 80 से 85 फीसदी के करीब है ऐसे में क्या सपा और अन्य दलों की नैया इससे पार होने वाली है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं, उनका पूरा फोकस पीडीए यानि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को साधने का है।
दूसरी ओर अखिलेश लगातार कह रहे हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जिस तरह से सत्ता में आई थी, उसी तरह से 2024 के चुनाव में यूपी से उसकी विदाई करनी होगी। वहीं 2024 में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकता से बीजेपी को हराया जा सकता है।
Also Read: अलीगढ़ में राज्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर साधा निशाना