जालौर में चक्रवात बिपारजॉय ने दिखाया रौद्र रूप, कई इलाके जलमग्न
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों राजस्थान में चक्रवात बिपारजॉय तबाही मचाये हुए है, वहीं जालौर जिले के भीनमाल कस्बे की ओड बस्ती में चक्रवात बिपारजॉय के कारण बाढ़ में फंसे 39 नागरिकों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
इसके बाबत जानकारी देते हुए कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यहाँ टीम उपकरण लेकर मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की है, इसके साथ ही सुबह 10:50 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जालौर व अन्य कार्यालयों से सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभारी बचाव दल 10 जवानों की टीम व आपदा राहत सामग्री के साथ मौके पर रवाना किया गया है।
वहीं टीम कमांडर ने सुबह 11:20 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं बिपारजॉय तूफान के कारण शनिवार रात से सुबह तक हुई तेज बारिश से जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जसवंतपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित निंबली तालाब का पानी ओड बस्ती में घुस गया और पूरी बस्ती जलमग्न हो गई, यहाँ से प्रभावित लोगों को निकाला जा रहा है।
Also Read: जाने, कौन हैं IPS अधिकारी रवि सिन्हा, जिन्हें बनाया गया RAW का नया चीफ