सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का अच्छा मौका, ऐसे करिये निवेश
Sandesh Wahak Digital Desk : आज यानी 19 जून से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज निवेश के लिए खुल गई है, वहीं इस बार के लिए सोने की कीमत 5,926 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है। जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है, वहीं यह स्कीम 23 जून 2023 तक खुली रहेगी।
इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी उन्हें 1 ग्राम के लिए 5,876 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, इसे बाद में डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है।
यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी, वहीं इसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं, इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है।
Also Read: सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 63,168 पर हुआ बंद, बाजार में देखने को मिली गिरावट