बहु विवाह और तीन तलाक से बीजेपी को तकलीफ क्यों : सपा सांसद एसटी हसन
Sandesh Wahak Digital Desk : समान नागरिक संहिता कानून को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने इसे चुनावी हथकंडा बताया है। उन्होंने कहा कि कि बीजेपी कोई भी कानून बना ले, हम उसे नहीं मानेंगे। हम शरीयत के कानून को ही मानेंगे।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून बीजेपी का चुनावी एजेंडा है। यह मुसलमानों को परेशान करना चाहते हैं और हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करना चाहते हैं। हम शरीयत कानून को मानते हैं और उसी को मानेंगे। हम कुरान के हुक्म को नहीं छोड़ सकते। बीजेपी कितना ही कानून बना ले, हम अपने बच्चों को वसीयत कर देंगे। इनका कानून एक तरफ धरा का धरा ही रह जाएगा।
बहु विवाह, तीन तलाक से बीजेपी को क्यों तकलीफ
एसटी हसन ने आगे कहा कि तीन तलाक, बहु विवाह पर इन्हें क्या तकलीफ है? जब आपने लिविंग रिलेशन को कानूनी कर दिया तो अब कोई कितनी ही शादियां करे आपको क्या परेशानी है। सीएए, तीन तलाक, कश्मीर से धारा 370 के हटने से हमारे हिंदू भाइयों को क्या मिल गया, उनका क्या फायदा हुआ। क्या उन्हें नौकरियां मिल गईं क्या उन्हें कारोबार मिल गया? कुछ नहीं मिला, ये सब इनका चुनावी हथकंडा है।
बीजेपी को हराने को सब एक साथ आ जाएं
इसके अलावा सपा सांसद ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर लडऩा चाहिए। यूपी में सपा का साथ देना चाहिए। सब एक गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी को हरा सकते हैं। सपा सांसद ने कई प्रदेशों में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले दलों से हाथ जोड़ कर अपील की कि वह कांग्रेस के खिलाफ चुनाव न लड़ें। एक गठबंधन बना कर, सब मिलकर चुनाव लड़ें और बीजेपी को हराने के काम करें।
Also Read : मायावती का अखिलेश यादव पर हमला, बोलीं- सपा की PDA का मतलब ‘परिवार दल एलाइंस’