माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने किया सरेंडर, करीब 40 मुकदमे हैं दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतार दिए गए कुख्यात माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने आज सोमवर को अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर अनीस को जेल भेज दिया गया। अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में हत्या समेत 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फूलपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर में वांटेड किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अनीस के खिलाफ गैंगस्टर के मुकदमे में गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में थी।
कई परिवारों के लिए बना था दहशत का सबब
प्रयागराज के उतरांव में कई परिवार उसकी धमकियों से दहशत में थे, लेकिन स्थानीय पुलिस उसकी गिरफ्तारी में उदासीन रही। उतरांव में दमगढ़ा गांव निवासी अनीस अहमद उर्फ गुड्डू के खिलाफ फूलपुर, उतरांव, मुट्ठीगंज, कर्नलगंज समेत अन्य थानों में तकरीबन 40 मुकदमे दर्ज हैं।
रासुका के तहत हुई थी कार्रवाई
2002 में उसके खिलाफ पहला कत्ल का मुकदमा उतरांव थाने में लिखा गया था। धमकी देकर रंगदारी उगाही, हत्या की कोशिश, बलवा के कई केस उसके खिलाफ लिखे गए। रासुका के तहत भी पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।
अतीक के नाम से करता रहा गुंडई
गुंडागर्दी के भी मामले दर्ज हुए, लेकिन वह खुद को अतीक अहमद गिरोह का गुंडा बताकर आपराधिक गतिविधियां करता रहा। एसओजी ने एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। वह शहर के कैंट और करेली इलाके में रहकर अतीक के गुर्गों के साथ धमकाने और रंगदारी वसूलने में लगा रहता। पिछले वर्ष अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में रंगदारी के लिए धमकी का केस लिखा गया लेकिन स्थानीय पुलिस उसे नौ महीने में गिरफ्तार नहीं कर सकी