IND vs WI: टी-20 टीम का जल्द हो सकता है ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Sandesh Wahak Digital Desk : टीम इंडिया का अब अगला मिशन वेस्टइंडीज होगा, जहाँ भारतीय टीम वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। वहीं अभी टीम इंडिया का इस सीरीज के लिए ऐलान होना है। दूसरी ओर माना जा रहा है कि 26 जून तक टीम का ऐलान कर दिया जाएगा, दूसरी ओर सीरीज में पहले टेस्ट मैच खेले जाएंगे, इसलिए हो सकता है कि इसके लिए टीम की घोषणा पहले कर दी जाए और उसके बाद वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया जाए।
बता दें कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खेल रहे रुतुराज गायकवाड ने शानदार प्रदर्शन किया है। इतना नहीं वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद वे बाहर हैं। वहीं गायकवाड ने साल 2021 की जुलाई में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था, इसके बाद आखिरी मुकाबला 26 जून 2022 को खेला।
इसके साथ ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज भेजा जाना तय माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में रिंकू सिंह को टीम बतौर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज या फिनिशर की भूमिका के लिए जगह दे सकती है।
वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों की इस दौरे पर अग्नि परीक्षा होगी। हार्दिक हो सकते हैं टीम के कप्तान: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले चयनकर्ताओं की मीटिंग भी होनी है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 27 जून को टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।
Also Read: विश्व चैंपियनशिप के लिए श्रीशंकर हुए क्वालीफाई, राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके