वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में गोलीबारी, घटना में 3 फलस्तीनियों की मौत 29 लोग हुए घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की सड़कों पर चरमपंथियों के साथ भीषण संघर्ष में इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत तीन फलस्तीनियों की मौत हो गयी, वहीं इस दौरान कम से कम 29 लोग घायल हो गये। बता दें वेस्ट बैंक में पिछले एक साल से अधिक समय से लगभग रोजाना हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इसके साथ ही फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की पहचान खालिद असासा, कासम अबू सरिया और अहमद सक्र के तौर पर की और बताया कि कम से कम छह अन्य लोग गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
वहीं इजराइली सेना ने कहा कि जेनिन में एक छापेमारी के दौरान सैनिकों पर गोली चलाई गयी और जवाब में उन्होंने फलस्तीनी बंदूकधारियों पर हमला किया।
इजराइल के मीडिया ने कहा कि संघर्ष में कई इजराइली सैनिक घायल हो गये। जेनिन के बताये जा रहे कुछ अपुष्ट वीडियो में इजराइल के एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बना कर किया गया विस्फोट देखा जा सकता है।
Also Read: इमरान खान की लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें, नए मामले में किये गए तलब