यूपी पावर कॉरपोरेशन की चूक से बिजली को लेकर हाहाकार, आगे और भी हालात हो सकते हैं खराब
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में बिजली खपत और संसाधनों का आकलन करने में पावर कॉरपोरेशन बुरी तरह से चूक गया है, वहीं उपभोक्ता और भार बढ़ाते गए लेकिन संसाधनों का विकास नहीं किया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि बिजली को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है।
वहीं अगस्त माह के लिए अभी से तैयारी नहीं की गई तो हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, बता दें कि यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2023-24 में अधिकतम खपत 27531 मेगावाट तक हो सकती है। इसी आधार पर सभी तैयारी भी की गई थी जबकि इस वर्ष 13 जून को ही खपत का आंकड़ा बढ़कर 27611 मेगावाट पहुंच गया है।
यह स्थिति तब है जब ग्रामीण इलाके में ब्रेक डाउन के तहत ट्रांसफर फुंकने, केबिल जलने, तार टूटने, जंफर उड़ने, फ्यूज उड़ने जैसी घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। इसकी वजह से कई इलाके में घंटों सप्लाई बाधित रहती है।
Also Read: बलिया में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, 400 लोग अस्पताल में भर्ती