चिराग-सात्विक ने जीता इंडोनेशिया ओपन, मलेशियाई जोड़े को कड़े संघर्ष में हराया
Sandesh Wahak Digital Desk : खेल जगत से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, जहाँ चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीत लिया है।
वहीं चिराग-सात्विक की जोड़ी ने टूर्नामेंट की दूसरी सीड हारून चिया और वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी को 21-17 और 21-18 के अंतर से हराया है, वहीं चिराग-सात्विक की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी है। बता दें कि यह इकलौती भारतीय जोड़ी है, जिसने BWF वर्ल्ड टूर में सुपर-100, सुपर-300,सुपर-500, सुपर-750 और सुपर-1000 चारों टाइटल जीते हैं।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर सुपर 1000 स्तर की प्रतियोगिता को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और एशियाई चैम्पियन भारतीय जोड़ी को इस कड़े मुकाबले को जीतने में 43 मिनट का समय लगा।
Also Read: अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप में जीता व्यक्तिगत स्वर्ण, कड़े मुकाबले में जीता स्वर्ण पदक