मणप्पुरम फाइनेंस पर RBI ने की कार्यवाही, लगाया बड़ा जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk : गोल्ड लोन प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस को रिजर्व बैंक (RBI) की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है, जहाँ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निर्धारित नियमों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं नियामक ने कहा कि यह कार्रवाई कंपनी की ओर से गैरसंतोषजनक जवाब के आधार पर की गई है, RBI ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी पर यह जुर्माना विनियामक अनुपालन में खामियों के आधार पर लगाया गया है।
इसका इरादा ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को परिभाषित करने का नहीं है। वहीं आरबीआई ने संस्थान की मार्च, 2021 तक वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसका वैधानिक परीक्षण किया था, जहाँ इस दौरान पता चला कि मणप्पुरम फाइनेंस ने 90 दिन से ज्यादा समय से लंबित बकाये को गैर-निष्पादित आस्तियों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया था।
Also Read: रेलवे में बड़ा इनवेस्ट करेंगे अडानी, यहाँ से करेंगे शुरुआत