गर्मी में साइलेंट Heart Attack का नहीं चलता पता, दबे पांव आते हैं ये 4 लक्षण
आजकल स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति अचानक दम तोड़ देता है, जिसके पीछे साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heart Attack) भी हो सकता है।
Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक, दिल की बीमारी के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। आजकल स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति अचानक दम तोड़ देता है, जिसके पीछे साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heart Attack) भी हो सकता है। यह हार्ट अटैक बिल्कुल चुपके से आता है और रोजमर्रा के काम कर रहे व्यक्ति के लिए घातक बन सकता है।
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) बताता है कि गर्मी बढऩे पर दिल को भी ज्यादा काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से उस पर प्रेशर बढ़ता जाता है। इस प्रेशर से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (cardiovascular system) पर तनाव पड़ता है, जिससे साइलेंट हार्ट अटैक भी आ सकता है। साइलेंट हार्ट अटैक उसे कहा जाता है, जब मरीज में उसके लक्षण दिखाई नहीं देते। ये लक्षण इतने हल्के होते हैं कि मरीज इन्हें नजरअंदाज कर देता है और खतरनाक स्थिति को बुलावा दे सकता है। आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं।
हार्ट अटैक (Heart Attack) में सांस लेने में दिक्कत होती है। लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक में यह समस्या काफी हल्की महसूस होती है। इसमें ऐसा लगता है कि आपका सांस किसी वजह से चढऩे लगा है। इसे नजरअंदाज ना करें। हार्ट अटैक का दर्द अचानक और तेज हो सकता है। लेकिन अगर आपको सीने में भारीपन महसूस होता है तो यह भी साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। इसमें सीने में दबाव और चुभन भी हो सकती है।
शरीर के इन अंगों में दर्द
हार्ट अटैक के दौरान दिल से जाने वाला खून प्रभावित होता है। जिसकी वजह से आसपास के अंग हाथ, कमर, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द या असहजता हो सकती है।
ठंडा पसीना निकलना
अगर आपको ठंडा पसीना निकलना, जी मिचलाना या उल्टी आने जैसा महसूस हो तो यह साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। बिना देर किए आसपास मौजूद अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
Also Read: दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है तनाव, जानें कैसे