शिवपाल यादव ने किया भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण, बोले- राम सबके हैं
Sandesh Wahak Digital Desk: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम बीजेपी के ही नहीं सबके हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि भगवान राम सभी के कण कण में बसते हैं, इसलिए हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रास्ते पर चलना चाहिए।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जसवंतनगर में भगवान राम की मूर्ति का अनावरण किया, उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर अन्याय करना बहुत बड़ा पाप है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के मार्ग पर चलकर अन्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अत्याचारियों का नाश होना चाहिए, आज हम लोगों ने पूजा की है।
जनता को परेशान करनेवालों का सर्वनाश होना चाहिए। वहीं बीजेपी लोगों को भ्रमित करती है। लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के मकडज़ाल में ना फंसे। बीजेपी के लोग ठग हैं। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती पर भी उन्होंने तंज कसा। शिवपाल यादव ने कहा कि बिजली की स्थित पर मंत्री क्या बयान दे रहे हैं।
Also Read: बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर OP Rajbhar ने दिया बयान, अखिलेश पर कसे तंज