बदलते यूपी में करिये निवेश, युवाओं को ट्रेनिंग व रोजगार से जोड़िए- सीएम योगी आदित्यनाथ
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में निवेश करने वाले उद्यमियों और सरकारी मशीनरी के बीच उद्यमी मित्र सेतु की तरह काम करेंगे, वह उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे और यदि स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं होता है तो उसकी जानकारी विभाग और शासन स्तर पर देंगे।
जिस तरह सीएम फेलोशिप से जुड़े युवा आकांक्षात्मक विकासखंडों में शासन की तीसरी आंख की तरह कार्य करते हैं, उद्यमी मित्रों को भी उसी तरह काम करना होगा। यह बातें सीएम योगी ने शनिवार को लोकभवन में 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरण व 232 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का संवितरण करते हुए कहीं।
इसके साथ ही सीएम ने उद्यमियों से भी न सिर्फ प्रदेश में और अधिक निवेश की अपील की, बल्कि अपने सीएसआर फंड से प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न उद्यमियों ने भी प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के साथ सिंगल विंडो क्लियरेंस जैसी निवेश फ्रेंडली सुविधाओं की सराहना की और अपने अनुभव के साथ-साथ सुझाव भी प्रदान किए। वहीं शीर्ष उद्यमी मित्रों ने भी प्रशिक्षण के अनुभव सीएम के साथ साझा किए।
Also Read: बलिया में आसमान से बरस रही है आग, बीते तीन दिन में हीट स्ट्रोक से 74 की मौत