हेल्थकेयर सेक्टर में बनाएं Career, डेंटल से हॉस्पिटल मैनेजमेंट में हैं कई मौके
सिर्फ नीट की परीक्षा के जरिए ही नहीं, कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के जरिए भी हेल्थकेयर सेक्टर में कॅरियर (Career) बना सकते हैं। हेल्थकेयर सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है।
Sandesh Wahak Digital Desk: सिर्फ नीट की परीक्षा के जरिए ही नहीं, कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के जरिए भी हेल्थकेयर सेक्टर में कॅरियर (Career) बना सकते हैं। हेल्थकेयर सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को और बेहतर बनाने के लिए इसके बजट में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की। ऐसे में हेल्थकेयर सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड अभी और बढ़ेगी। जानिए, इस फील्ड में कहां-कहां हैं मौके…
डेंटल असिस्टेंट
हॉस्पिटल मैनेजमेंट
हॉस्पिटल मैनेजमेंट हेल्थकेयर के एडमिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होता है। इससे जुड़े कैंडिडेट्स का काम अस्पताल से जुड़ी व्यवस्था को देखना है। इसके अलावा मरीजों के लिए नई तकनीक को शामिल करना, कर्मचारियों को सुविधा दिलाना और योग्य डॉक्टर्स को अस्पताल से जोड़ना भी इनकी जिम्मेदारी का हिस्सा है। साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट 3 वर्षीय बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट में कर सकते हैं।
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट
लैब टेक्निशियन
लैब टेक्निशियन वह व्यक्ति होता है, जो जटिल चिकित्सा मशीनरी के साथ काम करने और विभिन्न मेडिकल टेस्ट्स करने में एक्सपर्ट होता है। लैब टेक्निशियन कोर्स में छात्रों को शरीर रचना विज्ञान, विकृति विज्ञान, जैव रसायन, शरीर विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान आदि विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद किया जाना वाला लैब टेक्नीशियन कोर्स पैरामेडिकल कोर्स की श्रेणी में शामिल एक उच्च कोटि का कोर्स है।
Also Read: UPPSC ने 395 पदों पर निकाली भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन