बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 21 वीं सदी की सबसे बड़ी जीत
Sandesh Wahak Digital Desk: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच को शनिवार को जीतते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वहीं बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले को चौथे दिन शुरुआती समय में ही अपने नाम कर लिया, इससे पहले तीसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 425 रन पर घोषित करते हुए अफगान टीम को 662 रनों का लक्ष्य दिया था।
जवाब में पूरी अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रनों पर ही सिमट गई जबकि पहली पारी में टीम ने सिर्फ 146 रन ही बनाए थे। बता दें बांग्लादेश की टीम ने 546 रनों से यह मुकाबला जीता जो कि टेस्ट मैच में रनों के लिहाज से ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी जीत है, वहीं 21 वीं सदी की यह सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले साल 2018 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराया था। बांग्लादेश की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी योगदान रहा।
बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन ना देकर खुद दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया था, अगर वह यह ना करते तो शायद यह रिकॉर्ड भी नहीं बन पाता और बांग्लादेश की टीम पारी से मैच जीत सकती थी।
Also Read: आईपीएल से संन्यास के बाद रायडू मेजर लीग में दिखाएंगे जलवा, मिलेगा मिलर- ब्रावो का साथ