युगांडा में आतंकी हमला, 25 छात्रों की हुई हत्या
Sandesh Wahak Digital Desk: अफ़्रीकी देशों में पिछले कुछ साल में आतंकवाद ने तेजी से पैर पसारे हैं और अब इसका असर भी दिखने लगा है। बता दें कई अफ़्रीकी देश आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह फंस चुके हैं और आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले इन देशों में देखने को मिलते हैं।
ताजा खबर अफ़्रीकी देश युगांडा से जुडी हुई है, जहाँ आतंकवाद का इसी तरह का एक मामला देखने को मिला है। बता दें एक स्कूल पर आतंकी हमले का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार यह हमला पश्चिमी युगांडा में स्थित म्पोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में हुआ, वहीं इस हमले में 25 छात्रों की मौत हो गई।
इसके साथ ही 8 घायल हो गए, वहीं घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
युगांडा की पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि म्पोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर हुए आतंकी हमले में युगांडा के ही एक आतंकी संगठन अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ का हाथ है, वहीं यह आतंकी संगठन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बेस्ड है और इसका इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से कनेक्शन है।
Also Read: पाकिस्तान में बिपरजॉय का असर हुआ शुरू, लोगों को भेजा जा रहा सुरक्षित स्थानों पर