Robotic Engineering में बनाएं कॅरियर, यह है जरूरी योग्यता
मौजूदा दौर में रोबोटिक इंजीनियरिंग (Robotic Engineering) तेजी से आगे बढ़ रहे कॅरियर में से एक है।
Sandesh Wahak Digital Desk: मौजूदा दौर में रोबोटिक इंजीनियरिंग (Robotic Engineering) तेजी से आगे बढ़ रहे कॅरियर में से एक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ किफायती और उपयोगी प्रोडक्ट्स बनाने में रोबोटिक्स इंजीनियर अहम भूमिका निभाते हैं। रोबोटिक्स, छात्रों और उद्यमियों के लिए कई नए अवसर पैदा कर रहा है। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, निर्माण, धातु और कपड़ा आदि में रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।
रोबोटिक इंजीनियरिंग (Robotic Engineering) में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी। इसके बाद मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, बीई या कंप्यूटर साइंस में कोर्स कर सकते हैं। रोबोटिक्स एमएस करने के लिए कई विदेशी यूनिवर्सिटी में अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
क्या है Robotic Engineering?
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में स्टूडेंट को डिजाइन, कंस्ट्रक्शन ऑपरेशन और उसे काम में लेना सिखाया जाता है। रोबोटिक्स का उद्देश्य ऐसी मशीनों और रोबोट को डिजाइन करना है, जो मनुष्यों की सहायता कर सके, इंसानों की जगह ले सकती हो और उनके काम आसान कर सके।
Also Read: दिल्ली विश्वविद्यालय में 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए दाखिले शुरू