आईपीएल से संन्यास के बाद रायडू मेजर लीग में दिखाएंगे जलवा, मिलेगा मिलर- ब्रावो का साथ
Sandesh Wahak Digital Desk: IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद अंबाती रायडू अब अमेरिका के टी-20 मेजर लीग क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स से खेलते नजर आएंगे, वहीं MLC के पहले चरण की शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है।
वहीं रायडू IPL के 16वें सीजन में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हिस्सा थे, चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। बता दें अंबाती रायडू ने IPL के 16वें सीजन में खेले 16 मैचों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे।
रायडू के साथ चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके डेवोन कॉन्वे,मिचेल सैंटनर भी नजर आएंगे। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी यहां भी टेक्सास सुपर किंग्स के कोच है। वहीं सीएसके बॉलिंग कोच डेवोन ब्रावो भी खिलाड़ी के तौर पर टेक्सास सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा IPLके 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले डेविड मिलर भी टीम टेक्सास सुपर किंग्स टीम के हिस्सा हैं।
Also Read: नजमुल हसन शंटो ने दो पारियों में शतक लगाकर रचा इतिहास, खेली शानदार पारियां