घूसखोरी मामले में दोषी पाए गए IPS अनिरुद्ध सिंह, कड़ी कार्रवाई की तैयारी में वाराणसी पुलिस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्कूल संचालक से 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह (IPS officer Anirudh Singh) को दोषी पाया गया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्कूल संचालक से 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह (IPS officer Anirudh Singh) को दोषी पाया गया है। विडियो वायरल होने के बाद शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने उनके खिलाफ वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को जांच सौंपी थी। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी हेडक्वॉर्टर ऐंड डीआईजी क्राइम संतोष कुमार सिंह को जांच अधिकारी बनाया था।
डीजीपी मुख्यालय ने इस मामले में तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी थी। तब वाराणसी के पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया था कि वीडियो की फोरेंसिक जांच में समय लग रहा है। मई के अंत में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेज दी थी। जांच में अनिरुद्ध को दोषी पाया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि जब अनिरुद्ध को उनका वीडियो बनाए जाने की बात जानकारी मिली तो उन्होंने अपने पक्ष में तस्करा डाला कि वह आरोपी को ट्रैप करने के लिए वीडियो कॉल कर रहे थे। पूर्व में उनके खिलाफ हुई जांचों में उन्होंने खुद को सही साबित करने के लिए इसका जिक्र भी किया।
आपको बता दें इसी वर्ष 12 मार्च को सोशल मीडिया पर मेरठ के एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह स्कूल में बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में संचालक को बचाने के एवज में 20 लाख रुपये मांग रहे थे। संचालक ने इस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था। जोकि अब अनिरुद्ध सिंह पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
Also Read: भारतीय सेना का एक्शन जारी, कुपवाड़ा में हुए मुठभेड़ में मारे पांच आतंकवादी