विपक्षी एकता पर जेपी नड्डा का वार, बोले- सत्ता हासिल करना एकमात्र एजेंडा

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को विकास और जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है और उनका एकमात्र एजेंडा छल और झूठे वादों के सहारे सत्ता हथियाना है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ढालपुर मैदान में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों को इन दलों के ‘मंसूबों’ के बारे में आगाह किया और दावा किया कि विपक्षी पार्टियां वोटों के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता करने की हद तक जा सकती हैं।

उन्होंने राजनीतिक संस्कृति को ‘वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड’ में बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ राज्यों में झूठे वादों कर सत्ता में आई थी, लेकिन उसने उन वादों को पूरा नहीं किया। भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से ऐसे ‘वंशवादी’ दलों के मंसूबों को विफल करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों के कारण देश ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.