आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इन खिलाड़ियों ने लगायी छलांग, अश्विन शीर्ष पर बरकरार
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने आज जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 37 वें जबकि उनके साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर 94 वें स्थान पर पहुंच गए।
इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने के बावजूद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं विशेष उपलब्धि के तहत ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हो गए हैं।
मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अगले दो स्थान पर हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की 209 रन की शिकस्त के बावजूद रहाणे 89 और 46 रन की पारियों की मदद से 37 वें स्थान पर वापसी करने में सफल रहे, पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वालेशार्दुल को छह स्थान का फायदा हुआ है। इसके साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, उनके साथी स्पिनर रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं।
Also Read: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम का कमाल, विराट कोहली को छोड़ा पीछे