Cyclone Biparjoy के आने की आशंका के बीच पाकिस्तान में चेतावनी जारी, हजारों लोगों ने घर छोड़ा
Sandesh Wahak Digital Desk : Cyclone Biparjoy के पाकिस्तान पहुंचने की आशंका के बीच तटीय कस्बों तथा छोटे द्वीपों में रहने वाले हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। वहीं पाकिस्तान में तेज हवाओं, बारिश और ऊंची लहरों ने चक्रवात बिपारजॉय के आगमन की आहट दे दी है।
बता दें वहाँ इसे बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ यह 140 से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ पाकिस्तान पहुंचने के आसार हैं, वहीं हवाओं की रफ्तार बढ़कर 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं।
जानकारी के चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ते रहने के बाद फिर पूर्व की ओर मुड़ने तथा थट्टा जिले के केटी बंदर और भारत के गुजरात तट के बीच पहुंचने के आसार हैं। इसके साथ ही थट्टा, बदीन, सजवल, थारपारकर, कराची, मीरपुर खास, उमरकोट, हैदराबाद, ओरमारा,टांडा अल्लाहया और टांडो मोहम्मद खान में इसका असर दिख सकता है।
दूसरी ओर इसके साथ ही सरकारी स्कूलों और कॉलेजों सहित विभिन्न स्थलों पर 37 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। वहीं नौसेनिकों ने शाह बंदर के विभिन्न गांवों से 700 लोगों को निकाला है और समुद्र से 64 मछुआरों को बचाया गया है।
Also Read: नाइजीरिया में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 103 लोगों की हुई मौत