तेजी से घटी थोक महंगाई, मई में हुआ अहम बदलाव
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय रिजर्व बैंक के महंगाई कम करने की कोशिशों का असर दिख रहा है, वहीं पहले रिटेल महंगाई दर में नरमी को देखा गया था और अब बुधवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े भी आ गए हैं।
जहाँ मई में थोक मूल्य पर आधारित महंगाई दर सालाना आधार पर नीचे आई है, वहीं इसमें 3.48 प्रतिशत की गिरावट आई है, इसके साथ ही यह बीते 3 साल में थोक महंगाई का सबसे निचला स्तर है।
बता दें कि अप्रैल महीने में थोक महंगाई में 0.92 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, जहाँ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार प्रमोशन विभाग ने इसके आंकड़े जारी किए हैं।
इसके साथ ही अप्रैल महीने की तुलना में थोक महंगाई में ये गिरावट 0.86 प्रतिशत रही है। वहीं मई में थोक महंगाई के नीचे आने की बड़ी वजह खनिज तेल, खाने-पीने की चीजों, टेक्सटाइल, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस और केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट्स के दाम में कमी आना रही है।
Also Read: चेन्नई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल से इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू, लंबे समय से सभी को था इंतजार