नाइजीरिया में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 103 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : नाइजीरिया के क्वारा में एक बोट नाइजर नदी में डूब गई, वहीं इस हादसे में 103 लोगों की मौत हो गई, 97 लोग लापता हो गए। दूसरी ओर इस घटना में 100 लोगों को बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बोट में 300 लोग सवार थे, इसके साथ ही सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बता दें कुछ लोग एगबोटी गांव में शादी में गए थे। इस दौरान भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया।
ऐसे में शादी में गए कुछ मेहमानों ने गांव से निकलने के लिए बोट से नदी पार करने का सहारा लिया। वहीं दूसरी तरफ के किनारे की ओर आने के दौरान उनकी बोट पानी में छिपे पेड़ के तने से टकरा गई और टूट गई, इसके बाद वो दो हिस्सों में होकर पानी में डूब गई।
Also Read: उत्तर पूर्व सीरिया में हेलीकॉप्टर डगमगाया, अमेरिकी सेना के 22 जवान हुए घायल