मणिपुर में फिर से हुई हिंसा, 9 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : मणिपुर अभी भी हिंसा की आग में झुलस रहा है, वहीं मंगलवार देर रात हथियारबंद लोगों ने मैतेई बहुल कांगपोकी जिले में हमला किया है। वहीं इस घटना में 9 ग्रामीण मारे गए हैं जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस कुछ लोगों ने इंफाल पूर्वी जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे खामेलोक में ग्रामीणों पर रात करीब एक बजे हमला किया। वहीं मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सुरक्षा बलों और कुकी समुदाय के बीच मुठभेड़ हुई थी, कुकी लोग मैतेई इलाकों में बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे, इसके बाद सुरक्षाबलों और उनके बीच गोलीबारी हुई थी।
दूसरी ओर नॉर्थ-ईस्ट कोऑर्डिनेशन काउंसिल के प्रेसिडेंट और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज मणिपुर हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। सरमा शाह को मणिपुर के ताजा हालात की रिपोर्ट देंगे।
Also Read: Cyclone Biparjoy से मुंबई और गुजरात में भारी बारिश, 9 लोगों की हुई मौत