Gorakhpur: गुरु ने की हद पार, छात्रा से जबरदस्ती करना चाहता था शादी, मामला दर्ज
गोरखपुर (Gorakhpur) से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: गोरखपुर (Gorakhpur) से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने एक छात्रा का फॉर्म भरने के नाम पर पहले आधार कार्ड लिया फिर उसकी मदद से फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इसके बाद छात्रा के घर जाकर उसके परिवार से कहने लगा कि अब वह उसकी बीवी है। साथ ही उसे जबरन अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। 14 जून को छात्रा का निकाह था, लेकिन जब यह बात गांव में फैली तो छात्रा का निकाह में बाधा आ गई है। छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र (Ramgarhtal police station area of Gorakhpur) के बड़गो में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी का निकाह 14 जून 2023 को होना था। मोहल्ले का एक लड़का सद्दाम उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था। सद्दाम पहले से शादीशुदा है। वह पूर्व में भी दो निकाह कर चुका है और एक पत्नी उसके साथ रहती भी है। सद्दाम हुसैन ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर बेटी का आधार कार्ड ले लिया और निकाहनामा तैयार करा लिया जो कि फर्जी है।
लड़के वालों ने तोड़ा रिश्ता
वहीं, इस बीच जब आरोपी को पता चला कि लड़की का निकाह किसी और से होने जा रहा है तो उसने लड़की के घर निकाहनामा लेकर पहुंच गया। फिर परिवार से कहने लगा कि वह अपनी बेटी को उसके साथ भेज दें, क्योंकि अब वह उसकी बीवी है। परिवार ने उस समय तो सद्दाम को घर से निकाल दिया, लेकिन यह बात हर जगह फैल गई और जब इस बात का पता लड़के वालों को चला तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया।
पीड़ित पिता ने बताया कि 14 जून को उनकी बेटी का निकाह था। कार्ड भी बांट दिए गए हैं और शादी की पूरी तैयारियां कर ली गई थी। अब लड़की से लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया है तो इससे उनकी काफी बदनामी हो रही है।
पहली पत्नी ने पति का किया बचाव
उधर, दूसरी तरफ सद्दाम की पत्नी नाजिया ने पीड़ित लड़की के पिता, भाई और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। नाजिया का कहना है कि निकाह की बात को लेकर लड़की के पिता और भाई सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे पति को लाठी-डंडों से मारा। जब मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी पीटा गया और जान से मार डालने की धमकी दी।
रामगढ़ताल थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि दोनों परिवारों की तरफ से दो मामला दर्ज किया गया हैं। मामले में जांच जारी है।
Also Read: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 25 जून की आधी रात तक बंद, इस रूट का कर सकते हैं इस्तेमाल