जीवा हत्याकांड में उपयोग हुआ नेपाली सिम और मोबाइल, लगातार हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
Sandesh Wahak Digital Desk : गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं नए खुलासे के अनुसार शूटर विजय यादव ने वारदात में नेपाली सिम का इस्तेमाल किया था, वहीं नेपाल के माफिया असलम ने उसे मई में काठमांडू में मोबाइल और एक्टिव सिम दिया था। इस मोबाइल में यूपी के 2 सिम भी एक्टिव हुए थे, पुलिस टीम कॉल डिटेल की पड़ताल लगातार कर रही है।
बता दें विजय ने नेपाल के सिम से ही इंटरनेट का प्रयोग किया था, जिससे केवल वॉट्सऐप कॉल की गई। इसी सिम से उसने लखनऊ में अपने साथी से संपर्क किया था, वहीं पुलिस को मोबाइल की IMEI नम्बर के आधार पर ही ये जानकारी मिली है।
दूसरी ओर पुलिस ने हत्यारोपी विजय की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी कोर्ट में दी, जहाँ प्रभारी सीजेएम साक्षी गर्ग ने अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख तय की और आरोपी को जेल से तलब किया। वहीं विवेचक मनोज मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि जीवा हत्याकांड के लिए आरोपी की रिमांड जरूरी है।
Also Read: वाराणसी: 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 1 करोड़ 40 लाख की लूट में थे शामिल