युवक ने की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- रहिमाबाद थाना भ्रष्ट है
लखनऊ से आत्महत्या का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिससे पूरा रहिमाबाद थाना घेरे में आ गया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ से आत्महत्या का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिससे पूरा रहिमाबाद थाना घेरे में आ गया है। बीते दिन रविवार को एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है। सुसाइड नोट में युवक ने रहीमाबाद थाने के तीन पुलिसकर्मियों का जिक्र किया था। महकमे की किरकिरी होता देख पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने रविवार रात 8.30 बजे दोनों दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही इन सबके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी।
सुसाइड नोट में युवक आशीष कुमार ने लिखा कि मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। पूरा रहिमाबाद थाना ही भ्रष्ट है। सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनको चेक कर लो, धोखे से हम सब भाइयों को थाने में बुलाकर सादे आधार कार्ड पर साइन कर लिया। नंद किशोर विश्वकर्मा, अरविंद और श्याम किशोर ने षड्यंत्र करके अब दोनों भाइयों पर झूठा मुकदमा करवाया। आशीष ने आगे लिखा कि रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल और सिपाही मोहित शर्मा ने 50 हजार रुपए मांगे। जब उसने रुपए नहीं दिए तो तीनों ने आनन-फानन में चार्जशीट लगा दी। पुलिस की इस कार्यशैली से वह बहुत आहत है और अपनी जान दे रहा है।
परिजनों को मिला है सुसाइड नोट
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि मृतक युवक का नाम आशीष कुमार है। कमरे में युवक के परिजनों को एक सुसाइट नोट मिला था। परिजनों ने वह सुसाइड नोट पुलिस को दिया है। सुसाइड नोट में रहीमाबाद थाने के तीन पुलिसकर्मियों के नाम हैं। यह गंभीर जांच का विषय है।
एसीपी मलिहाबाद को मामले की जांच के लिए कहा गया है। निष्पक्ष जांच के लिए तीनों पुलिसकर्मियों का तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया है। अगर तीनों पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: गाजियाबाद में एक इमारत में लगी आग, दो महिलाओं की मौत की आशंका