Hathras में किशोरी संग हैवानियत, मामले में पुलिस और बजरंग दल के बीच हुई नोकझोंक
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले के मुरसान में एक किशोरी से गैंगरेप (Gangrape) कर उसका आपतिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले के मुरसान में एक किशोरी से गैंगरेप (Gangrape) कर उसका आपतिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजन शनिवार देर रात शिकायत लेकर मुरसान कोतवाली पहुंचे। भाजपा और बजरंग दल के कई नेता भी पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। कोतवाली में हंगामा भी हुआ।
किशोरी के परिजन रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। बात बढ़ती हुई देखकर एहतियातन अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। देर रात इस मामले में तहरीर लिखी गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। देर रात तक भारी संख्या में लोग कोतवाली में जमे रहे। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में कौतुहल मच हुआ है।
चार दिन पहले किशोरी के साथ हुआ है दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक किशोरी को चार दिन पहले दूसरे समुदाय के कुछ युवक अपने साथ दूसरे शहर ले गए। वहां पर इन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। किशोरी ने यह बात अपने परिजनों को बताई। शनिवार की रात परिजन शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। जानकारी होने पर बजरंग दल और भाजपा के कुछ नेता भी कोतवाली पहुंच गए।
संबंधित खबरें
पुलिस और बजरंग दल के बीच हुई नोकझोंक
हाथरस पुलिस (Hathras Police) ने इस मामले में छानबीन करने की बात कही, लेकिन किशोरी के परिजन और उनके साथ आए नेता तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उनकी कोतवाल से नोकझोंक भी हुई। इस बीच कोतवाली में भाजपा और बजरंग दल के और भी नेता पहुंचने लगे तो मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कह दिया। कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।