योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ी धज्जियाँ, पीलीभीत से भ्रष्टाचार का मामला आया सामने
योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के लिए अपने अफसरों को हिदायत दे रही हो परंतु अधिकारी, ठेकेदारों से मनमाने ढंग से काम कराकर अपनी जेब भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने के लिए अपने अफसरों को हिदायत दे रही हो परंतु अधिकारी, ठेकेदारों से मनमाने ढंग से काम कराकर अपनी जेब भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ठेकेदारों से कमीशन लेकर खुलेआम भ्रष्टाचार करवा रहे हैं।
खबर पीलीभीत के पूरनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर से बंजरिया को जाने वाले मार्ग की बताई जा रही है। जहां 3 साल से लगातार पत्थर पड़ा हुआ था। 3 साल के बाद चालू हुए काम पर ग्रामीणों ने कई सवाल उठाए। ग्रामीणों ने ठेकदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गन्ना विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमिताओं को सुधारने के लिए मांग की है।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में कम रोड़ी डाल रहा है निर्माण कार्य में लापरवाही से सड़क 3 से 4 महीने में ही उखड़कर बड़े-बड़े गड्डों मे तब्दील हो जाएंगी।
आरोप है कि काम कर रहे हैं कर्मचारियों से भी ग्रामीणों की तू-तू मैं-मैं हुई बोले जैसे सड़क बनती है। उस प्रकार से ही बनने दो हमारा काम हम हमें ना बताओ यह कहते हुए ग्रामीणों से काफी देर चिक-चिक होती रही।
Also Read: पुलिस हिरासत में संजीव जीवा की हत्या, केशव प्रसाद बोले- ये चिंता का विषय