सपा का लोकसभा-2024 पर लंबा मंथन, कार्यकर्ताओं को दी जा रही ट्रेनिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा-2024 चुनाव को लेकर सपा की बैठकों का दौर लगातार जारी है, जहाँ नैमिष धाम में दो दिवसीय सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन कला आयोजन किया गया है। वहीं इस बैठक में देर रात अखिलेश यादव ने बैठक में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट गुरु मंत्र दिए हैं, वहीं प्रशिक्षण शिविर में सपा का फोकस कोर वोटर (अल्पसंख्यक और यादव) को सहेजने पर रहेगा।

इसके साथ ही कुनबे के विस्तार की रणनीति पर लंबी चर्चा होनी है, वहीं कुर्मी मतदाताओं को पुन: पार्टी से जोड़ने के साथ ही अनुसूचित जाति को भी अपने पाले में करने पर मंथन किया जाएगा।

वहीं शिविर के सत्रों से लेकर उसके एजेंडा तक किसी को भनक तक नहीं लगने दी जा रही है। गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे तक इसकी जानकारी पार्टी के नेताओं तक को नहीं थी, पूर्व विधायक रामपाल यादव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इसका कार्यक्रम ही नहीं आया है।

दूसरी ओर सपा अब पार्टी संपर्क और संवाद को वरीयता दे रही है, वहीं लखीमपुर से लौटते वक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव लहरपुर में एमएलसी जासमीर अंसारी के आवास पर पहुंचे थे।

Also Read: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी Priyanka Gandhi, बैठक में लिया गया अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.