Lok Sabha 2024 में कई दिग्गजों का कट सकता है पत्ता, टिकट के लिए बीजेपी में भागदौड़ शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट पाने की दौड़ भाग अब शुरू हो गई है, जहाँ पूरब से पश्चिम तक के कई बीजेपी विधायक टिकट की दौड़ में जुटे हैं।
दूसरी ओर योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए विधायक सांसद पर भारी पड़ रहे हैं। उनकी दावेदारी से सांसदों के टिकट पर अब खतरा मंडराने लगा है, जानकारी के अनुसार कई विधायकों को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलना तय है।
ऐसे में सांसदों से विधायक आगे निकल गए हैं, वहीं देवरिया सीट से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी का नाम आगे चल रहा है। जानकारी के अनुसार कुशीनगर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का नाम टिकट पाने की दौड़ में सबसे आगे है, वहीं बस्ती से पूर्व विधायक सीपी शुक्ला ने टिकट की दावेदारी पेश कर दी है।
बाराबंकी से प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत का नाम भी टिकट पानेवालों की दौड़ में शामिल है, कानपुर से विधायक दिनेश शर्मा और स्पीकर सतीश माहाना के नाम की भी चर्चा टिकट दावेदारों में है।
Also Read: सरकार का DNA किसान विरोधी, MSP की सिर्फ घोषणा करती है : कांग्रेस