BHU UG प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, जारी हुआ नोटिफिकेशन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीटी टेस्ट में आवेदक के स्कोर के आधार पर ही उनका सेलेक्शन होगा इसके साथ ही अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन भी अवश्य पढ़ें।
बीएचयू (BHU) ने ट्वीट किया, अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 07.06.2023 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार CUET 2023 में उपस्थित हुए थे और प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे bhuonline.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

26 जून 11:59 तक खुली रहेगी विंडो 

उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) पंजीकरण पर क्लिक कर सकते हैं। बीएचयू की तरफ से कहा गया अभ्यर्थी प्रासंगिक विवरणों की जांच करें और पोर्टल पर उपलब्ध ‘बीएचयू सूचना बुलेटिन 2023’ को ध्यान से पढ़ें। पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून को दोपहर 11:59 बजे तक खुली रहेगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू सूचना बुलेटिन 2023 में दिए गए विवरण को अच्छी तरह से पढ़ें। पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून, 2023 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.